kareela mela
kareela mela

भोपाल। अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेला के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीना-गुना के बीच तीन-तीन ट्रिप मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 11 से 13 मार्च तक चलाई जाएंगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रहटवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाडोरागांव, पीलीघाट, पगारा एवं माबन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 08 मेमू कार कोच रहेंगे।

बीना मेमू स्पेशल ट्रेन-

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 01601 बीना-गुना मेमू स्पेशल ट्रेन 11 से 13 मार्च तक (तीन ट्रिप) बीना स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 15:36 बजे अशोकनगर और 16:50 बजे गुना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 01602 गुना-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 11 से 13 मार्च तक (तीन ट्रिप) गुना स्टेशन से 19:30 बजे रवाना होगी और 20:21 बजे अशोकनगर, 22:20 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।

अधिसूचना जारी : प्रतिबंधित क्षेत्र में बजाया हॉर्न तो भरना पड़ेंगे एक हजार जुर्माना

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 महिला कर्मचारियों का हुआ सम्मान

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भोपाल रेल मण्डल कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण, नारियों का संघर्ष विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का विधिवत प्रारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर द्वारा किया गया। सेमिनार में आमंत्रित बीएसएसएस कालेज के पॉलीटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की विभागाध्यक्ष रणजीत कौर नें मुख्य वक्ता के रूप में सेमिनार को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक नें किया महिला रेल कर्मियों का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित नें शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के भोपाल एवं रानी कमलापति डिपो (आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, टिकट चेकिंग, पार्सल) एवं मंडल कार्यालय में कार्यरत महिला रेल कर्मियों को आमंत्रित कर उन्हें उपहार स्वरूप जीवंत पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला कर्मियों नें अपने अनुभव साझा किए। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नें महिला कर्मियों के योगदान एवं सहयोग का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिभा व योग्यता की सराहना करते हुए विकास के लिए प्रेरित किया।