bullion trader threatened to kill
bullion trader threatened to kill

Ratlam News: मध्य प्रदेश रतलाम जिले के माणक चौक थाना में एक सर्राफा व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फोन पर गाली-गलौच करते कहा कि अगर उसे एक लाख रुपए नहीं मिले तो वह व्यापारी को जान से मार देगा। पुलिस ने व्यापारी के शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है-

घटना की शिकायत घांस बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी राकेश सकलेचा ने की। राकेश ने शिकायत में बताया कि सात फरवरी की रात उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन लगाने वाले ने अपना नाम पवन बताते हुए एक लाख रुपये की मांग करते हुए गाली-गलौच की और रुपये नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पुलिस ने बुधवार रात प्रकरण पंजीबद्ध किया है और अब वह मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Bhopal Crime: जिस पर थे अपहरण के आरोप, उसी के साथ लौटी किशोरी

शहर में इसके पूर्व भी माणक चौक थानांतर्गत चांदनी चौक निवासी अतुल अग्रवाल ने भी शिकायत की थी। उसे भी अजय उर्फ अज्जू पहलवान नामक व्यक्ति ने फोन पर गाली गलौज कर अवैध रूप से रुपयों की मांग की थी। इसके साथ ही एक अन्य मामले की शिकायत सुतारों का वास निवासी हसन नामक व्यक्ति ने की थी। इसमें पीड़ित ने धमकी दिए जाने का आरोप जावरा निवासी रेहान लाल पर लगाया था।

उससे भी आरोपी द्वारा दो लाख रुपये की मांग की गई थी। रुपये नहीं दिए जाने पर आरोपी ने पीड़ि को गोली मारने की धमकी देते हुए कहा था कि जहां वह निर्माण कार्य करता है, वहां पर ड्रग्स रख देगा। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की थी।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।