भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी को रास्ते में रोककर सीने पर चाकू से हमला कर नगदी 13 सौ रूपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे पैदल फरार हो गए। वहीं घायल पुजारी को उसके भाई ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया-
पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हमला कर लूटपाट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।एसआई जीएस चौहान ने बताया कि नटबाबा मंदिर परिसर सुरेन्द्र लेण्डमार्क नर्मदापुरम रोड निवासी रोहितदास बैरागी पुत्र रघुवरदास(43) नटबाबा मंदिर में पुजारी है।
बुधवार रात वह अपने भाई कमलेशदास बैरागी(40) के साथ शाहपुरा इलाके में आयोजित अपने परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। जहां से छोटा भाई पहले घर लौट आया। रात करीब साढ़े दस बजे रोहितदास अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी बाबड़िया कलॉ रेलवे फाटक के पास रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीने पर चाकू से हमला कर नगदी 13 सौ रूपए छीन लिए।
लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश पैदल फरार हो गए। घटना के बाद घायल के छोटे भाई ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घायल के भाई कमलेशदास की शिकायत पर शून्य पर केस दर्ज कर लिया था।
शुरूआती में घटना स्थल शाहपुरा को होना पाया गया था। लेकिन थाना क्षेत्र की सीमा की जांच के बाद मिसरोद थाना पुलिस ने गुरुवार को असल में कायमी कर ली। पुलिस घटना स्थल के आसपास की कॉलोनियों व संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
Crime News: सोते समय साड़ू के सिर में मारा पत्थर, अवैध संबंधो का शक
वसूली करने गए निगम अमले से झूमाझटकी और गाली गलौज
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में राजस्व वसूली करने गए निगम अमले के साथ एक दंपत्ति ने मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक प्रिया सरस्वती नगर निगम में उपयंत्री हैं कल दोपहर वह वह अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में नगर निगम के अमले के साथ राजस्व वसूली के लिए जयंती तभी वसूली को लेकर निशा साहूऔर उसके दो साथी राहुल और दीपक से कहासुनी हो गई। इससे नाराज तीनों आरोपियों ने महिला अधिकारी के साथ गाली गलौज कर झूमाझटकी की कर दी। इसी तरह से महिला अधिकारी वहां से निकलकर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ इस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।