भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत का इस महीने के आखिर तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दौरा होगा। इस दौरान वे ग्वालियर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, भागवत 25 से 28 नवंबर के बीच होने वाले ‘प्रांतीय स्वर स्वाधक संगम’ (शिविर घोष) में शिरकत करेंगे। आरएसएस सदस्य ने आईएएनएस को बताया कि शिवपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कार्यक्रम के दौरान भागवत राज्य और जिला स्तर के आरएसएस प्रचारकों से बातचीत करेंगे। समापन के दिन राज्यभर से संघ के सदस्य रूप सिंह स्टेडियम में एकत्रित होंगे। शिविर अगले जनवरी में जबलपुर में आयोजित होगा।