Crime News in mp : मध्यप्रदेश के हरदा से एक चौकाने वाली हैरतअंगेज और सनसनीखेज खबर सुर्खियों में बनी हुई है। अपराध जगत से जुड़ी यह घटना मां की ममता पर सवाल तो खड़े कर ही रही है, समाज में अपनी जड़ जमा रही विकृत मानसिकता को भी उजागर करने वाली है। दरअसल, जिस मासूम बच्ची को मां ने अपनी ममता के आंचल में पाला, उसी निर्दयी मां ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। खबर सुनकर एकाएक यकीन तो नहीं होगा, लेकिन यही सच है। लेकिन हत्या के पीछे की वजह जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे। यह सब महिला ने अपने ही पति को फंसाने के लिए किया। हालांकि, उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और सच्चाई सामने आ गई।

सीसीटीवी कैमरे से सच्चाई सामने आई

मां द्वारा अपनी ही दस साल की बच्ची का गला दबाकर मारने वाली यह घटना हरदा जिला सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा में है, जो भी सुन रहा है वह यकीन नहीं कर पा रहा है। महिला अपने पति से परेशान थी और उसे इस घटना में फंसाकर गिरफ्तार करवाना चाह रही थी, लेकिन पुलिस ने जब मामले की पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।

सोहागपुर गांव का है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला हरदा जिले के सोहागपुर गांव का है। यहां १० साल की बच्ची की हत्या करने के बाद लड़की की मां ने इस हत्या का आरोप अपने पति पर लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि, उसका पति रोजाना शराब पीकर आता था, जिससे वह महिला काफी परेशान रहती थी और वह तंग आ चुकी थी। महिला का आरोप था कि उसकी मासूम बेटी की गला घोटकर हत्या नशे में धुत उसके पिता ने ही की है।

Indore : हॉन्ग कॉन्ग में बम बनाने की ट्रेनिंग लेने वाला सरफराज MP से गिरफ्तार

पहले से पूरी कर रखी थी प्लानिंग

जानकारी के अनुसार महिला (पूजा) और उसके परिजन ने लड़की के पिता को आरोपी बनाने की पहले से प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लड़की के पिता संजू बंजारा घर से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया, लेकिन बाद में वह काफी देर तक अपने मकान के अंदर नहीं गया और जब वह बाहर से आया तो उसने देखा कि बच्ची मृत हो चुकी है। पुलिस ने जब कड़ाई से लड़की की मां से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह अपने पति के प्रतिदिन शराब पीकर किए जाने वाले झगड़े से नाराज हो चुकी थी, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।