पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या पर मप्र सरकार प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। किताब में विवादित अंश होने की जानकारी आने के बाद पूरे भारत में ही किताब को लेकर घमासान मचा हुआ है, जिसके बाद मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस किताब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं।
मिश्रा ने पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कहा है कि जल्दी ही इस किताब को लेकर विधि विशेषज्ञों से कानूनी सलाह ली जाएगी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सिर्फ हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। गौरतलब है कि खुर्शीद की इस में किताब के चैप्टर ‘द सैफ्रन स्काई’ में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोकोहरम से की गई है। इस विवादित टिप्पणी के कारण बीजेपी हमलावर है।