Threatened to kill businessman
Threatened to kill businessman

Satna News: सतना जिले में एक व्यापारी को वाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें एक व्यक्ति व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। फोन पर धमकी आते ही व्यापारी के होश उड़ गए। व्यापारी ने आनन-फानन में थाने जा कर पुलिस को पूरी बात बताई। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा, तेरा एटीट्यूड मुझे पसंद नहीं है। कोलगवां पुलिस केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से कॉलर को तलाश रही है।

मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है-

पीड़ित व्यापारी का नाम जेपी गुप्ता है, उन्होंने बताया कि मुझे फोन आया और पहले उसने दोस्तों जैसे बात की। फिर कहा कि मैं तुझे जानता हूं और तुमसे मिल भी चुका हूं, फिर अचानक वह मुझे धमकी देने लगा और कहा मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है, मैंने सिद्धू मूसेवाला को छः गोली मारी थी तुझे 10 गोली मारूंगा।

Bhopal News: किराना दुकान में नगदी समेत 85 हजार की चोरी

व्हाट्सएप में उसकी फोटो भेज कर उसमें क्रॉस का चिन्ह लगा दिया-

बताया जा रहा है कि सतना शहर के टिकुरिया टोला निवासी मोबाइल शॉप के दुकानदार जेपी गुप्ता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें उसने कहा कि मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है, तेरा काम तमाम होने वाला है, पंजाब के सिद्धू मूसेवाला को जानते होगे मैंने उसको छह गोली मारी थी, तेरे को 10 गोली मारूंगा, मैं कल तेरा काम तमाम कर दूंगा, ऐसा कहते हुए अज्ञात कॉल के जरिए पीड़ित युवक के पास व्हाट्सएप में उसकी फोटो भेज कर उसमें क्रॉस का चिन्ह लगा दिया, जिसके बाद डरे सहमे जेपी गुप्ता ने मामले की एफआईआर कोलगवां थाने में दर्ज कराई।

धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा, तेरा एटीट्यूड मुझे पसंद नहीं है, तेरे लिए मुझे 12 लाख रुपये की सुपारी मिली है। उसकी बातें सुनकर मैं डर गया और अपने कुछ परिचित लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अपने मित्रों के साथ में कोलगवां थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है, वहीं कोलगवां पुलिस केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से कॉलर को तलाश ही है।