Scholarship scam
Scholarship scam

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अजा, अजजा और अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कई मामलों में बच्चों और पालकों के बजाय दूसरों के खातों में छात्रवृत्ति वितरित कर दी गई। वहीं कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसमें एक ही कक्षा के बच्चों को दो से अधिक छात्रवृत्ति दे दी गई है।

मामले में महानियंत्रक लेखा परीक्षक द्वारा आरक्षित वर्ग के बच्चों के छात्रवृत्ति वितरण के मामलों की जांच में यह खुलासा हुआ है। जिसके बाद महालेखा परीक्षक ने विभाग की प्रमुख सचिव से जवाब मांगा है।

MP विधानसभा में BBC के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, कांग्रेस ने किया विरोध

यह है पूरा मामला –

महानियंत्रक लेखा परीक्षक द्वारा इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई थी। टीम ने 10 जिलों में चिह्नित स्कूलों का भ्रमण किया था। इस दौरान ऑडिट में गड़बड़ी मिली है। इसको लेकर विभाग से प्रतिवेदन मांगा गया है। इसमें विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान उन बैंक खातों में किया गया, जो विद्यार्थी या उसके पालक से संबंधित नहीं थे।

वहीं अजा, अजजा प्री मैट्रिक योजना के अंतर्गत लाभान्वित विद्यार्थियों को पालक की आय दो से ढाई लाख होने पर ही लाभ दिया जाना था, लेकिन विद्यार्थियों के आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र संलग्न ही नहीं किए गए थे और उन्हें छात्रवृत्ति वितरित कर दी गई।

जनसंपर्क विभाग के पूर्व छायाकार कुलकर्णी का निधन

भोपाल। जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त छायाकार प्रकाश कुलकर्णी का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे। लंबे समय तक भोपाल में रहने के बाद वे पुणे में अपने बेटे के पास रहने चले गए थे। मध्य प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ ने प्रकाश कुलकर्णी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्हें लीवर संबंधी गंभीर बीमारी थी। जिसका उपचार भी चल रहा था।