mp news : मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर पिता के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंंधिया ने उन्हें नमन किया। इस दौरान वे अपने बचपन के दिनों को याद कर भावुक हो गए और अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

उन्होंने श्रीमंत पिता को नमन करते हुए लिखा-जीवन की अफरा–तफरी में जब थककर रुक जाता हूँ, विचलित मन की गहराई से आपको आवाज़ लगाता हूँ। पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

सीएम शिवराज सिंह ने भी किया याद

स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया। ट्वीट कर सीएम चौहान ने लिखा कि आज मध्यप्रदेश की माटी के सपूत स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती है। प्रदेश की प्रगति और विकास में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। अपने कार्यों और पुनीत विचारों के माध्यम से आप सदैव प्रदेशवासियों के हृदय में रहेंगे।