Shahdol Medical College
Shahdol Medical College

Shahdol News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सरकारी अस्पताल में 4 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार बच्चों की एक साथ मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। मामला शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शहडोल का है। इस हादसे से परिजन में काफी आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि बच्चे मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में भर्ती थे। 12 घण्टे में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। अचानक इतने बच्चों की मौत से परिजनों में आक्रोश है। मेडिकल कालेज में इलाज के नाम पर खानापूर्ति की आरोप लगाया गया है। बच्चों की मौत के मामले को छिपाने का प्रयास मेडिकल कालेज प्रबंधन कर रहा है। बताया जाता है कि सांस लेने की तकलीफ के चलते इलाज के दौरान बच्चों की मौत हुई है। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सांस लेने की तकलीफ के चलते इलाज के दौरान बच्चों की मौत हुई है। स्वजनों ने मामले की जांच की मांग की है। डाक्टरों का कहना है कि नवजात बच्चों को निमोनिया की शिकायत होती है और गांव के लोग पहले घरेलू उपचार करते हैं इसके बाद बच्चों को गंभीर हालत मेडिकल कालेज तक लाया जाता है। जिसके कारण यह उपचार के बाद भी नहीं बच पाते हैं।

डॉक्टर कहना है कि-

मेडिकल कालेज के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मनीष सिंह का कहना है कि अलग-अलग क्षेत्रों से बीमार बच्चे यहां हर दिन भर्ती हो रहे हैं। जिनकी हालत गंभीर होती है, बीमारी के कारण कई बार मौत भी हो जाती है। ऐसी कोई गंभीर बीमारी है उसके कारण मौत नहीं हुई है। निमोनिया की शिकायत इस समय होती है जिसके कारण मौत भी हो जाती है। बच्चों को इलाज देकर बचाने का ही प्रयास करते हैं। सूचना को गुस्सा होना ठीक है लेकिन इसमें डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है।