Bhopal News : प्रदेश का इकलौता वक्फ की जगह में संचालित शिफा अस्पताल एक बार फिर संकट में आ गया है। कमियों और लापरवाहियों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है। नियमों के मुताबिक तैयारियों के बाद ही इसका संचालन पुनः शुरू हो पाएगा। जानकारी के मुताबिक पुराने शहर स्थित शिफा हॉस्पिटल में व्याप्त कमियों के चलते सीएमएचओ ने इसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
फायर एग्जिट सुविधा भी नहीं
बताया जा रहा है कि लंबे एरिया में संचालित इस अस्पताल में फायर एग्जिट न होना यहां की सबसे बड़ी अव्यवस्था है। इस कमी के चलते यहां मौजूद मरीजों, उनके परिजन और अस्पताल स्टॉफ को आगजनी या किसी आपातकालीन स्थिति में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति से किसी बड़ी जनहानि के हालात भी बन सकते हैं। सीएमएचओ कार्यालय ने इस अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने का एक कारण यह भी बताया कि यहां इंटेंसिव केयर यूनिट की उपलब्धता नहीं है। जबकि यहां आने मरीजों के लिए इसकी जरूरत है। साथ ही ये नियमों के लिहाज से भी ये जरूरी है।
इसके अलावा अस्पताल में योग्य, प्रशिक्षित और विशेषज्ञों की भी कमी है। बताया जा रहा है कि शिफा हॉस्पिटल का लाइसेंस जिन डॉ आसिम के नाम की मौजूदगी दर्शा कर हासिल किया गया है, वे इस अस्पताल से अपनी सेवाएं समेट चुके हैं।
mp weather : सुबह गुनगुनी धूप, दिन में गुलाबी ठंड और रात में ठिठुरन
इनका कहना है
अस्पताल में फायर एग्जिट और इंटेंसिव केयर यूनिट जरूरत के साधन न होने के चलते सीएमएचओ ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। फिलहाल यहां ओपीडी और मरीजों की भर्ती रोक दी गई है। मुकम्मल व्यवस्थाओं के साथ इसको दोबारा शुरू किया जाएगा।
– मोहम्मद जेन उद्दीन जुनैद, सचिव, लेक सिटी प्रियदर्शिनी