भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार सुबह मथुरा-वृंदावन ( उत्तर प्रदेश ) पहुंचे। उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ नंगे पैर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और पूजा की। पूजा-अर्चना के बाद सीएम शिवराज ने लिखा- जब से प्रीत लगी मोहन से, लोभ मोह सब छूटा मन से…। सीएम और उनकी पत्नी ने कई मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ भगवान के दर्शन किए और खुशहाली की कामना की।

सीएम शिवराज पत्नी के साथ पैदल परिक्रमा कर गोवर्धन पर्वत पर पहुंचे। यहां उन्होंने दुग्धाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मथुरा और वृंदावन के कई मंदिरों में पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान अन्य श्रद्धालु भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां सीएम चौहान और पत्नी साधना नंगे पाव ही घूंमते नजर आए।

लोक मंगल की कामना की…

मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी ने यहां काफी देर तक पूजा-अर्चना की। उन्होंने लिखा कि ब्रजभूमि मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की। भक्त वात्सल्य भगवान की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे।

नव-विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री दोपहर बाद मथुरा से रवाना होकर शाम को गढ़ाकोटा, सागर में रहस मेला प्रांगण, गढ़ाकोटा में “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए और नव-विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।