Shivpuri Accident
Shivpuri Accident

शिवपुरी। शिवपुरी में शादी के लिए जा रही बारात कुछ ही मिनटों में यह खुशी मातम में बदल गई। शादी की बारात में डांस कर रहे बारातियों के ऊपर अचानक बोलेरो कार चढ़ जाने के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें तीन लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

चलती गाड़ी छोड़कर बारात में नाचने लगा ड्राइवर-

मामला शिवपरी जिले में एक बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया। इसी दौरान एक बराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया, जिस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामपुर से एक बारात शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खतोरा गई थी, यहां सेंगर पेट्रोल पंप के सामने बुधवार देर रात करीब 11.30 बजे जब बाराती डांस कर रहे थे, उसी समय बोलेरो कार पीछे से आई और बारातियों पर चढ़ गई, बताया जा रहा है कि बोलेरो कार का ड्राइवर गाड़ी को स्टार्ट छोडकर ही बारात में डांस करने लगा था, इसी दौरान बारात में शामिल कोई व्यक्ति गाड़ी की सीट पर बैठा और गियर बदलकर गाड़ी दौड़ा दी, तो गाड़ी बारतियों के ऊपर चढ़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 9 लोग घायल हुए हैं।

सौगात : MP का नाम रोशन करने वाले कलाकारों को अब 5 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी

पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया-

इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि गुना के श्यामपुर से बारात खतौरा आई थी। बरात के पीछे बारात का ही बोलेरो था। जो कि बरात पर चढ़ गया। सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, परंतु परिजन दो घायलों को उपचार के लिए गुना ले गए थे। साथ ही एक घायल को ग्वालियर अपने साथ ले गए थे।

बोलेरो वाहन की टक्कर से बरात में शामिल गुना निवासी पुरुषोत्तम पाल और मनीष कुशवाह की गुना में मौत होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ एक और बाराती की मौत हो चुकी है। जानकारी मिलने पर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश प्रदेश पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं शवों का पीएम किया जाएगा।