MP POLITICS : मध्यप्रदेश में चुनावी साल में वार-पलटवार की सियासत हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आने के बाद कमलनाथ का बयान आया कि, उनकी सरकार बनी तो वे महिलाओं को 1500 रुपए महीना बतौर आर्थिक सहायता के रूप में देंगे। इस पर अब प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए उनसे सवाल पूछा है।

सीएम शिवराज ने कमलनाथ से यह पूछा-

कमलनाथ जी पहले यह बताएं कि आहार अनुदान योजना के रूप में जो मैं अत्यंत पिछड़ी जनजातीय बहनों को रु.1 हजार देता था, उसे क्यों छीना? आपने वचन पत्र में बहनों के लिए जीवनभर भरण पोषण हेतु योजना बनाने का वादा किया था, कौन सी योजना बनाई? जो योजना चल रही थी, उसे भी बंद करने का पाप किया।

गड़बड़ करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे

सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा कि, प्रधानमंत्री ने कहा है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। पहले नेता के विरुद्ध के कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन माननीय मोदी जी ने कह दिया है कि गड़बड़ करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।

जल योद्धाओं को दी बधाई

मध्यप्रदेश के जल योद्धाओं अनीता चौधरी, गंगा राजपूत और सरपंच नीतू परिहार को जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया है। प्रदेश का मान बढ़ाने वाले सभी साथियों को बधाई।