Jaya Kishori
Jaya Kishori

Bhopal News: भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा 15 से 21 जनवरी तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा और 23 से 31 जनवरी तक होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियों और समितियों के गठन को लेकर व्यापक तैयारियों की जा रही है। आयोजन समिति द्वारा करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था को लेकर पंडाल सजाया जा रहा है। मैदान के आसपास पार्किंग स्थल भी विकसित किया गया है। इसी के साथ दूसरे जिलों या बाहारी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बेहतर इंतजाम किए जा रहे है।

एक ही मंच पर दो बड़े संतों की कथाएं-

भेल दशहरा मैदान को कथा महोत्सव के दौरान भगवा बनाने के लिए मैदान के चारों और बड़े-बड़े भगवा झंडे लगाए जाएंगे। भोजपाज महोत्सव मेला समिति के संयोजक विकास वीरानी, मेला अध्यक्ष सुनील यादव ले बताया कि प्रदेश में पहली बार एक ही मंच पर लगातार दो बड़े संतों की कथाएं हो रही हैं। 15 जनवरी से युवाओं की आइकॉन मोटिवेशनल स्पीकर और भागवताचार्य जया किशोरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी।

वहीं 23 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय संत रामभद्धाचार्य महाराज द्वारा भगवान श्रीराम की कथा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकलेगी। जम्बूरी मैदान से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 2100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। यहां बैंड, घोड़े, बग्गी, के साथ बैंड की प्रस्तुति भी होगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा चल समारोह में शामिल होंगे।

मनुष्य हाड़, मांस का पुतला नहीं, ईश्वर का अंश : मुख्यमंत्री

व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन-

मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भागवत कथा और श्रीराम कथा की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कलश यात्रा में करीब 3500-4000 लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है। कलश यात्रा में 21 घोड़े, 21 ऊंट, पांच बग्गी, 50 ढोल, 500 भगवा झंडे, 10 डीजे, 5 बैंड, पांच नाचने वाले घोड़ों के साथ ही पूरे रास्ते भर भगवा पेपर शॉट चलेंगे। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।