Sidhi Crime
Sidhi Crime

Sidhi News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बहरी थाना अंतर्गत एक युवती को एक युवक को शादी से इंकार करना महंगा पड़ गया। युवती जैसे ही शादी करने से मना किया युवक ने युवती के घर पहुंच उसका ब्लेड से गला काट दिया। घायल युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

शादी के लिए नही मानोगी तो तुम्हारा गला काटकर जान से मार दूंगा-

घटना की सूचना जैसे घरवालों को लगी वह तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामला बहरी थाना क्षेत्र की है। बहरी थाना के पुखरोर निवासी दीपूरावत का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की देर शाम युवती अपने घर में कपड़ा धो रही थी तभी दीपू उसके घर पहुंचा और युवती से बोला की मुझसे शादी करोगी की नही ? इस बात पर युवती ने कहा की मेरे माता-पिता मेरी शादी जहां करेंगे मैं वहीं शादी करुंगी। इतना सुनते ही दीपू ने जेब से ब्लेड निकाली और धमकी दी की यदि तुम शादी के लिए नही मानोगी तो तुम्हारा गला काटकर जान से मार दूंगा।

Bhopal Crime: घर के बाहर खेल रही मासूम को बेर खिलाने के बहाने किया ऐसा काम

युवक की धमकी से डरी युवती ने शोर मचा दिया जिसके बाद युवक ने उस पर हमलाकर ब्लेड से उसका गला काट दिया जिसके बाद युवती वहीं गिर गई और काफी खून बहने लगा।  इतने में युवती के माता-पिता व भाई-बहन दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया-

पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर गुस्साए युवक ने युवती का ब्लेड से गला रेत दिया। घायल युवती का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती का बयान दर्ज किया गया है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।