भोपाल। आदपुर छावनी स्थित कचरा खंती में लगी आग तीसरे दिन भी नहीं बुझाई जा सकी। जबकि इसकों बुझााने के लिए नगर निगम की अग्निशमन शाखा के 50 से अधिक कर्मचारी तीन शिफ्टों में काम कर रहे हैं। हालांकि शनिवार की अपेक्षा आग कुछ कम हुई, लेकिन धुंआ अभी भी आसपास के आधा दर्जन गांवों में फैला हुआ है। इससे वायुप्रदूषण के साथ ग्रामीणों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे कचरा खंती में आग लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही भोपाल से 15 से अधिक दमकल और वाटर टैंकर मौके पर रवाना किया गया। लेकिन 60 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी आग की पलटें कम नहीं हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि पांच एकड़ क्षेत्र में आग लगी थी। इसे बुझाने के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारी काम कर रहे हैं।
लेकिन अभी इस आग को बुझाने में एक से दो दिन का समय लगेगा। इधर कचरा खंती में लगी आग की वजह से आसपास हरिपुरा, अर्जुन नगर, शांति नगर, आदमपुर छावनी, छावनी पठार और कोलुआ समेत अन्य गांवो में धुंआ फैल गया है। यहां के ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने नगर निगम के अधिकारियों और प्रदूषण नियंण बोर्ड से की है।
सीधी सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत का जिम्मेदार ट्रक चालक गिरफ्तार
अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़े हाल-
नगर निगम द्वारा आदमपुर छावनी में आधुनिक लैंड फिल साइट बनाने के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है, लेकिन यहां अधिकारियों ने पानी के लिए बोरिंग तक नहीं कराई है। हालांकि इसके आसपास उद्यान बनाए जा रहे हैं, यहां पेड़ों की सिंचाई के लिए बोरिंग की गई है। लेकिन ये भी खराब है। लैंड फिल साइट में ना तो वाटर हाइड्रेंड की व्यवस्था और ना ही बोरिंग चालू है।
दमकलकर्मी दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर आग बुझा रहे हैं। अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बिलखिरिया थाने के पास इरशाद फार्म हाउस के पीछे एक तालाब में डिवाइंडिंग पंप लगाए हैं। इसे से पानी खींचकर दमकल और वाटर टैंकर में पानी भर रहे हैं। यदि लैंडफिल साइट में पानी की व्यवस्था होती तो संभवत: अब तक आग बुझ गई होती।
इनका कहना
आदमपुर छावनी की लैंडफिल साइट में आग बुझाने के लिए 50 से अधिक चालक, फायर मैन और हेप्लर काम कर रहे हैं। इसका असर काफी कम हो गया है। लेकिन धुंए की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। संभवत: सोमवार तक आग पूरी तरह से बुझा ली जाएगी।
केवीएस चौधरी,आयुक्त , नगर निगम, भोपाल