MP NEWS : रीवा जिले के मनगवां में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उनहें विशेष विमान से भोपाल लाया गया। तबीयत बिगडऩे पर उन्हें रीवा स्थित सिविल साइन बंगले से विशेष एंबुलेंस के जरिए रीवा एयरपोर्ट पहुंचाया गया। राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर रीवा पहुंचा, जिसमें उन्हें भोपाल लाया गया।

सीएम ने भेजा हेलीकॉप्टर

जानकारी के मुताबिक, गिरीश गौतम को तेज बुखार हो गया था। रीवा से भोपाल ट्रेन के जरिए जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी, तो उन्होंने हेलीकॉप्टर भेजा।

विकास यात्रा के मंच पर BJP में शामिल हुए दो कांग्रेस नेता, जानिए क्या बोले…

विधानसभा अध्यक्ष के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान मनगवां में एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हिस्सा लेने वाले थे। रात में तेज बुखार तथा दिन में अधिक तबीयत खराब होने के कारण आनन-फानन में उन्हें स्टेट गवर्नमेंट प्लेन से भोपाल भेजा गया है। मिली जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर 3.30 पर उन्हें चोरहटा स्थित एयर स्टिक से भोपाल रवाना किया गया। उनके साथ उनका सरकारी स्टाफ और उनके पुत्र राहुल गौतम भी थे।

वन विहार नेचर कैम्प में 140 प्रतिभागी ने लिया भाग

भोपाल। प्रदेश के वन, वन्य-प्राणियों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता, प्रकृति-संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता एवं संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा “नेचर कैम्प” लगाये जा रहे हैं। प्रकृति-संरक्षण और जागरूकता के इस अभियान में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में 21 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजूरीकला के 40 छात्र-छात्राओं ने नेचर कैम्प में भाग लिया। डॉ. एस.आर. बाघमारे सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक स्त्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद थे।

विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन और स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रतिभागियों ने वन विहार में मौजूद बाघ, तेन्दुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल सांभर, और नीलगाय वन्य-प्राणियों का अवलोकन भी किया। अगला नेचर कैम्प वन विहार भोपाल में 28 फरवरी को होगा। इसमें शासकीय हाई स्कूल बरखेड़ा पठानी भोपाल के विद्यार्थी भाग लेंगे।