mp politics : मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सियासी वार-प्रतिवार का दौर जारी है। इन दिनों शिवराज सरकार विकास यात्रा निकाल रही है, इसे लेकर पीसीसी चीफ लगातार सरकार को घेर रहे हैं। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ सीहोर पहुंचे, जहां सबसे पहले चिंतामन गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर विधान सभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। इसके चलते हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह मुख्य मार्गों पर मंच से उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए कमलनाथ ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। मगर उन्हें हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए।
मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा भरोसा
कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। लगभग 18 वर्षों से बीजेपी की सरकार है। शिवराज सरकार को विकास यात्रा नहीं, हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए। क्योंकि राज्य में किसान, नौजवान, व्यापारी, कानून, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, गोवंश का सत्यानाश हो गया है। मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य की तस्वीर आपके सामने रखकर मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे। हमारे सामने चुनौती है नौजवानों के भविष्य की जो मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। नौजवान बेरोजगार हैं, यह सबसे बड़ी चुनौती है कृषि क्षेत्र में हम नियम बनाकर उसमें सुधार ला सकते हैं, लेकिन जब तक निवेश नहीं आएगा तब तक रोजगार के नये अवसर नहीं बनेंगे। बाजार चलता है, किराने की दुकान चलती है, जब किसानों की जेब में पैसा होता है, मगर जेब में पैसा नहीं। आर्थिक गतिविधि आखिर आगे कैसे बढ़े। एक उद्योग लगता है, रोजगार के मौके बनते हैं और साथ साथ आर्थिक गतिविधि बढ़ती है। मगर यह सब ठप है। आज मध्यप्रदेश की पहचान क्या है। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार प्रदेश है।
सिंगरौली से सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को शर्मसार करती तस्वीर, देखिए Video
जब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से पूछा गया कि बीजेपी ने सड़क निर्माण के लिए 150 परिवार उजाड़ दिये हैं तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की यही कार्यशैली है विकास के नाम पर जनता को परेशान किया जाता है वहीं सर्वे का आकलन क्या कह रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि सर्वे एक इशारा होता है। हमारा जो स्थानीय संगठन है वहीं चुनाव जिताता है। शिवराज के खिलाफ कौन चेहरा होगा, इस पर उन्होंने कहा कि अभी टिकटों का फैसला नहीं हुआ, मगर यह तय है कि मजबूत चेहरा उनके सामने होगा।