भिंड के गोहद कस्बे में 12वीं के एक छात्र में प्रेम प्रसंग में पढ़कर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी। जानकारी के अनुसार छात्र का गुड़गांव में रहने वाली एक युवती से पिछले 6 माह से अफेयर चल रहा था। इसी दौरान प्रेमिका से मिलने के लिए उसे गुड़गांव जाना था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच दी।
इसके लिए युवक ने एक मोबाइल एप के जरिए अपनी आवाज बदलकर पिता को फोन किया और कहा- तेरे बेटे का मैंने अपहरण कर लिया। ढाई लाख चुपचाप दे जाओ। वरना इसे मार दूंगा। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र के पिता ने मामले की जानकारी गोहद पुलिस को दी। पुलिस की दबिश के बाद युवक पकड़ाया और घटना की सच्चाई सबके सामने आ गई।
यह है मामला
भिंड जिले के गोहद कस्बे में रहने वाले सुरेंद्र ने 6 नवंबर को गोहद थाने पहुंचकर अपने बेटे संदीप (18) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेटे की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन दो दिन बाद 8 तारीख को छात्र के पिता सुरेंद्र फिर पुलिस के पास पहुंचे और अपने बेटे के अपहरण की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उन्हें मोबाइल पर किसी ने बेटे के अपहरण की जानकारी दी है और अपहरणकर्ता ढाई लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है।
जिसके बाद सक्रिय हुई गोहद थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से संदीप के मोबाइल की लोकेशन खोजी को कहा। जांच में मोबाइल की लोकेशन ग्वालियर में मिली। इसके बाद पुलिस के एक दल ने ग्वालियर जाकर छात्र को ढूंढ निकाला और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी।
पहले गर्लफ्रेंड को चौंकाया, फिर पिता को किया कॉल
संदीप ने एप की विश्वसनीयता जांचने के लिए सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड को अलग-अलग नंबर से कॉल करके चौंकाया। जब उसकी गर्लफ्रेंड उसे पहचान नहीं पाई तो उसे एप पर विश्वास हो गया और फिर उसने आवाज बदलकर अपने पिता से स्वयं की फिरौती की रकम ऐंठने की योजना बनाई। लेकिन मामले में पुलिस की एंट्री होते ही छात्र की प्रेम कथा अधूरी रह गई। पूछताछ में युवक ने बताया है कि 6 माह पहले वो मुरैना स्थित एक रिश्तेदार के घर गया था। तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग जारी था। बताया जा रहा है कि युवती गुड़गांव में अपने माता पिता के साथ रहती है।