भोपाल। लंबे समय से लोकार्पण का इंतजार कर रहे सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज को जल्दी ही शुरू किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस ब्रिज को शुरू करने से पहले ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिग्नल लगने के बाद ट्रैफिक का ट्रायल करेंगे। इस ट्रायल में देखा जाएगा कि ब्रिज में किस ओर से ट्रैफिक का लोड ज्यादा है। इसके बाद ही ब्रिज को आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा।

ट्रैफिक लोड को देखते हुए ही 20 से 30 सेकेंड के बीच ‘ग्रीन’ लाइट की टाइमिंग रखी जाएगी। जिसके बाद आरओबी को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पहले सितंबर के दूसरे सप्ताह में ब्रिज पर ट्रैफिक ट्रायल किया जाना था, लेकिन पीएम के दौरे के कारण इसे टाल दिया गया।

बाद में 17 नवंबर को ट्रैफिक ट्रायल करने की बात कही गई, लेकिन तारीख तय न हो पाने के कारण ब्रिज का ट्रायल नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि अब 20 नवंबर के बाद कभी भी ट्रायल कर दिया जाएगा, जिसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में ब्रिज को आम लोगों के लिए खोला जा सकता है।

3 लाख लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा 
बताया जा रहा है कि इस ब्रिज के शुरू हो जाने से रोजाना 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुभाष नगर अंडर ब्रिज पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही इस ब्रिज के बन जाने से एमपी नगर से प्रभात चौराहा जाने वाले लोगों को आसानी होगी। हालांकि यह ब्रिज 20 माह पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट और सर्विस रोड की वजह से ट्रैफिक को शुरू नहीं किया जा सका।

ट्रैफिक का दबाव देखने के बाद खोल दिया जाएगा ब्रिज 
40 करोड़ की लागत से बना 690 मीटर लंबा ब्रिज पुराने शहर से नए शहर को जोड़ेगा। इस ब्रिज पर सारा काम लगभग पूरा हो चुका है। ब्रिज पर सिग्नल भी लग चुके हैं, लेकिन ट्रैफिक का ट्रायल नहीं हो पाया है। ट्रैफिक का दबाव देखने के बाद और सिग्नल की टाइमिंग सेट करने के बाद ट्रैफिक का ट्रायल होगा। इसके बाद यह आम लोगों के खोल दिया जाएगा।