शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन
शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन

भोपाल। पुरानी पेंशन सहित तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ द्वारा 26 फरवरी को राजधानी के शहजहांनी पार्क में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संघ ने समूचे शिक्षक संवर्ग से आव्हान किया है कि पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए भारी संख्या में भोपाल पहुंचकर इस प्रदर्शन में शामिल हों।

मप्र शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले, प्रदेश महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर ने बताया कि संघ ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 12 फरवरी को तीन सूत्रीय मांगों को धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था। जिसमें पुरानी पेंशन लागू करना, पुराने शिक्षक सवंर्ग को पदोन्नति पदनाम तथा नवीन शिक्षक संवर्ग एवं गुरूजी को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए समयमान वेतनमान दिए की मांग शामिल है। परन्तु इन लंबित समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Board Exams : डीजे-लाउड स्पीकरों पर नहीं लगाम, परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थी परेशान

कलागुरु प्रो. राजाराम स्मृति समारोह आज से

भोपाल। सुप्रसिद्ध कला गुरु और कला आलोचक प्रो. राजाराम की स्मृति में दो दिनी समारोह आगामी 25 और 26 फरवरी को होने जा रहा है। कार्यक्रम के तहत चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यान, अलंकरण और पुस्तक लोकार्पण आदि के आयोजन होंगे। समारोह का आयोजन प्रो. राजाराम की स्मृति में स्थापित सप्तवर्णी कला-साहित्य सृजन शोध पीठ द्वारा किया जा रहा है।

दोनों ही दिनों के आयोजन सूर्या कॉलोनी सी-सेक्टर सर्वधर्म कोलार स्थित राजाराम रूपध्वनि दीर्घा में होंगे। समारोह की जानकारी देते हुए प्रो. राजाराम की धर्मपत्नी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बिनय राजाराम ने बताया कि समारोह के पहले दिन 25 फरवरी को सुबह 10 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस सत्र में अटलबिहारी वाजपेयी चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। दोपहर के सत्र में वार्षिक प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। साथ ही प्रो. राजाराम की पुस्तक कला आलोचना के आयाम का लोकार्पण होगा। इस अवसर पर महापौर मालती राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। मनोज श्रीवास्तव, पत्रकार अभिलाष खांडेकर, प्रो. रामेश्वर मिश्र पंकज तथा अंजलि पांडे के वक्तव्य होंगे। इसी दिन शाम के सत्र में कला एवं साहित्य के अंर्तसंबंध विषय पर डॉ. हनुमान प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता तथा प्रो. राजन यादव के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार मिश्र, डॉ. रघुवीर गोस्वामी तथा डॉ. अनुपमा चौहान के वक्तव्य होंगे।

अगले दिन यानी 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे से अलंकरण समारोह का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग होंगे। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास रे राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडकर करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देवेन्द्र दीपक सारस्वत अतिथि होंगे। वन्य जीव विशेषज्ञ मनोज मिश्रा विशेष आमंत्रित होंगे तथा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे मुख्यवक्ता होंगे।

इनका होगा अलंकरण

कार्यक्रम में कला जगत की करीब 10 विभूतियों को विभिन्न अलंकरणों और सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत श्री उमावल्लभ षडंगी ओडिया-हिंदी सेतु सम्मान वर्ष 2022 के डॉ. मंजू शर्मा महापात्र तथा डॉ. अमूल्य रत्न महान्ति, राजाराम रूपध्वनि कला-प्रदर्शनी-पुरस्कार शोभा घारे, शुभ्रा श्रीवास्तव, गायत्री गौड़, विनय सप्रे को प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा विवेक पोल, स्वाति जैन, शिवम नामदेव तथा वर्षा रघुवंशी को प्रदान किये जाएंगें।