Bhopal : केंद्रीय आम बजट 2023 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बजट भारत को आगे ले जाएगा, गरीबों का कल्याण करेगा। सीएम चौहान ने कहा कि बजट में आम से लेकर खास हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। हर क्षेत्र में विकास के दरबाजे खोले गए हैं।

नया भारत उभर रहा है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2023 भारत को गरीबों के कल्याण की दिशा में आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत उभर रहा है। केंद्रीय बजट 2023 की प्रस्तुति के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मेरी शुभकामनाएं। पीएम मोदी के नेतृत्व में, एक समृद्ध, शक्तिशाली भारत का निर्माण किया जा रहा है और हमारा संकल्प देश का कल्याण है। बजट इस दिशा में भारत को आगे ले जाएगा। सीएम चौहान ने कहा कि, यह बजट देश के चहुंमुखी विकास में सहायक बनेगा।

Uma Bharti ने की सरकार से बड़ी मांग, ‘मधुशाला में बने गोशाला’

20 पॉइंट्स में समझिए पूरा बजट, किसे क्या मिला और क्या होगा आगे

Budget 2023: जिस बजट का इंतजार पूरा देश कर रहा था, वो आज पेश हो गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कई दिग्गज अर्थशास्त्रियों के द्वारा लगातार महंगाई बढ़ने की चेतावनी और कोरोना से मिली चुनौतियों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पांचवां बजट पेश किया। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह बजट और भी महत्त्वपूर्ण है। चलिए 20 पॉइंट्स में समझते हैं कि आखिर पूरा बजट है क्या और किसे वित्त मंत्री ने क्या दिया है।

  • बैंकिंग कानूनों के साथ-साथ RBI एक्ट में बदलाव की घोषणा।
  • इनकम टैक्स में छूट के दायरे को बढ़ाया गया. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब्स की संख्या को 6 से घटाकर 5 किया, तो इनकम टैक्स रिबेट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया है।
  • कृषि के लिए आधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराई जाएंगी. बागवानी योजनाओं को दिए गए 2200 करोड़ रुपए। कृषि स्टार्टअप्स के लिए बनाया जाएगा डिजिटल एक्सिलेटर फंड. महिला किसानों के लिए 54 हजार करोड़ का प्रावधान. PM मतस्य योजना को मिला 6000 करोड़ रुपये का फंड.
  • रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का प्रावधान. साथ ही रेलवे में निजी क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने का ऐलान. यानी आने वाले दिनों में रेलवे में निजी कंपनियों की भागीदारी में इजाफा होगा.
  • बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी. शिक्षण प्रशिक्षण को दिया जाएगा नया रूप.
  • 38000 टीचरों की होगी भर्ती. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 होगी लॉन्च.
  • पर्यटन विकास के लिए 50 स्थानों का किया गया चयन, पर्यटन के विकास को मिशन मोड़ में लाने की तैयारी.
  • इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल, TV, ऑटोमोबाइल, कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लैंस बजट में सस्ते हुए हैं.
  • किचन चिमनी, चांदी, सोना, प्लेटिनम, सिगरेट, टायर महंगे हुए हैं.
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. बुजुर्गों के लिए अधिकतम बचत सीमा 30 लाख की गई.
  • केंद्र और राज्य सरकारों के पुराने वाहनों को बदले जाने के लिए पर्याप्त फंड का ऐलान.
  • 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, वाटर- वे बनाने का ऐलान.
  • PM आवास योजना के फंड में की गयी 66% की बढ़ोत्तरी. अर्बन इन्फ्रा के लिए हर साल दिए जायेंगे 10 हज़ार करोड़. बजट में वंचितों को दी गयी वरीयता. कमज़ोर जनजातीय समूहों के लिए लॉन्च की जायेगी PM PVGT योजना.
  • 5G के लिए बनाई जायेंगी 100 लैब्स. डिजिलॉकर के इस्तेमाल पर जोर के साथ साथ KYC की प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान. पहचान पत्र के तौर पर PAN कार्ड होगा मान्य.
  • सीवर साफ करने के लिए होगा मशीनों का प्रयोग. नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन को दिए जायेंगे 19,700 करोड़ रुपए.
  • कोरोना से प्रभावित MSME को बजट में मिली राहत. कोरोना काल में फेल हुई MSME के लिए रिफंड स्कीम.
  • मिलेट्स का ग्लोबल हब बनने के लिए देश है तैयार.
  • वेटलैंड्स के विकास के लिए शुरू होगी अमृत धरोहर योजना.
  • 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
  • 157 नर्सिंग कॉलेज बनाये जाएंगे. नगर निगम अपने बांड ला सकते हैं