भोपाल। पुराने शहर शाहजहांनाबाद में वर्षों से बिजली का बिल जमा नहीं करने, कनेक्शन काटने पर अवैध कनेक्शन से बिजली जलाने के मामले में बिजली कंपनी सख्त हो गई है। रविवार को शाहजहांनाबाद की एक कॉलोनी से ट्रांसफार्मर निकालने के बाद कंपनी ने सोमवार को जहांगीराबाद में मुर्गी बाजार के पास लगा ट्रांसफार्मर निकाल लिया है, जिससे सैकड़ों घरों में अंधेरा पसर गया है।
वर्षों से जमा नहीं कर रहे बिल-
वहीं बिजली कंपनी का तर्क है कि उस क्षेत्र में 128 उपभोक्ता डिफाल्टर हैं, वर्षों से बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। महा प्रबंधक शहर वृत्त जाहिद खान के अनुसार ऐशबाग और जिंसी क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर करीब 25 लाख से अधिक का बिल बकाया है, जो जमा नहीं कर रहे हैं। सोमवार को 47 टीमें बनाकर चांदबाड़ जोन के ऐशबाग और बाग फरहत अफजा फीडर में कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी ने 179 प्रकरण बिजली चोरी के बनाए हैं, जिनमें 60 उपभोक्ताओं से पांच लाख 21 हजार रुपए मौके पर कंपनी से जमा कराए हैं।
महाप्रबंधक जाहिद खान के अनुसार 315 केवीए जनता क्वार्टर हैंड पंप डीपी ऐशबाग पर 63 संबद्ध उपभोक्ताओं पर 97 प्रतिशत लगभग राशि 6 लाख 17 हज़ार रुपये, दक्षिण संभाग अंतर्गत 200 केवीए जेल बाग जिसीं फीडर पर 82 संबद्ध उपभोक्ताओं पर लगभग राशि 7 लाख 45 हज़ार रुपये एवं 100 केवीए राजीव नगर फीडर पर 82 संबद्ध उपभोक्ताओं पर लगभग राशि 7 लाख 45 हजार रूपये बकाया होने के कारण कंपनी दारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ट्रांसफार्मर हटाए हैं। जब तक बकाया राशि का भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा नहीं किया जाता, आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
हिडनबर्ग-अडानी मामला : भोपाल में जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन
वार्ड 42-43 के रहवासी ने घेरा बिजली कार्यालय-
जहांगीराबाद के मुर्गी बाजार, चमारपुरा में लगे ट्रांसफार्मर को निकालने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी विरोध में उतर आए हैं। जनप्रतिनिधियों का तर्क है कि कई घरों में शादी का माहौल है, अब दुल्हनें मोबाइल और टार्च की रोशनी में मेहंदी लगवा रही हैं।
कंपनी अगर मंगलवार को क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं ती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वार्ड 42 व 43 के एक सैकड़ा के करीब रहवासियों ने सोमवार दोपहर अजीजउद्दीन समेत कई लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई ऐसे उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट दिए हैं, जिन्होंने बिजली का बिल जमा कर दिया है। वहीं डिफाल्टर पर कार्रवाई करने की बजाय बिल जमा करने वालों को भी ट्रांसफार्मर निकालकर परेशान किया जा रहा है।
7.45 लाख रुपए बकाया होने पर कार्रवाई-
एई सनी वर्गीस ने बताया कि ट्रांसफार्मर से सीधे तार डालकर बिजली की चोरी की जा रही है। हमने लोगों से कहा है कि वे नियमानुसार कनेक्शन ले लें। बिल जमा नहीं करने वाले 70 प्रतिशत लोग हैं, जिन पर सात लाख 45 हजार रुपए बकाया है। 30 प्रतिशत लोग ही बिल जमा कर रहे हैं। राशि जमा कराते ही ट्रांसफार्मर रख देंगे।