Mp Politics : चुनाव से पहले जनता को सरकार की उपलब्धियां और विकास कार्यों की जानकारी देने लिए मप्र सरकार और भाजपा ने विकास यात्रा की शुरुआत की है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसाते हुए कहा कि, नाटक-नौटंकी और मुुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता।
बता दें, मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनावी साल होने से राजनैतिक दल सक्रिय हो चुके हैं। प्रदेश की शिवराज सरकार ने कल संत रविदास जयंती के मौके पर ‘विकास यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के भिंड से इस यात्रा की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री द्वारा भिंड को नगर निगम बनाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज खोलने का बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें की ‘विकास यात्रा’ के तहत भाजपा नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी जूते-चप्पल पॉलिश करते नजर आए तो वहीं इंदौर से पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने सफाईकर्मियों के पैर पूजे। 20 दिन तक चले वाली यह यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जाएगी।
जनता जवाब देगी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा की विकास यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह नाटक नौटंकी और मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता, मेरे से सवाल पूछते हैं कि 15 महीनों में मैंने क्या किया, मैं हिसाब देने के लिए तैयार हूं। प्रदेश की जनता गवाह है। कमलनाथ ने कहा की मुझे पूरा भरोसा है कि सात महीने बाद मध्यप्रदेश के मतदाता प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर वोट देंगे।
Indore : माइनिंग करोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती
पीसी शर्मा ने पहले ही कर दिया भूमि पूजन
वहीं, भोपाल में भाजपा से पहले ही कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर दिया। भाजपा द्वारा विकास यात्रा के तहत यहां निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होना था, लेकिन भाजपा नेताओं के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस नेता ने भूमि पूजन कर दिया। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इसे बचकानी हरकत बताया, उन्होंने कहा कि, दोपहर 2 बजे विकास यात्रा में कांग्रेस विधायक भी आमंत्रित थे, लेकिन सिर्फ श्रेय लेने के लिए कांग्रेस नेता ने भूमि पूजन कर दिया। उन्होंने कहा की की कांग्रेस विधायक श्रेय लेने की राजनीति करने की जगह 4 साल का हिसाब दें।