भोपाल। चुनावी साल में जब भाजपा और कांग्रेस अपने अपने सियासी तीर, कमान में संजोने में लगे हैं, इसे में राजधानी भोपाल में माइनोरिटीज सियासत का नया एंगल दिखाई देने लगा है। बरसों से एक दूसरे के घोर विरोधी करार दिए जाने वाले पूर्व मंत्री आरिफ अकील और विधायक आरिफ मसूद की नजदीकी से ये नजारा बनता दिख रहा है। रविवार को इसकी बानगी तब नजर आई, जब अकील ने मसूद के घर पहुंचकर उनके वालिद से अपनी सेहत के लिए दुआ की गुजारिश की।
सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री आरिफ अकील रविवार को मसूद के गल्ला मंडी शाहजहानाबाद स्थित निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मसूद और उनके वालिद मंजूर अहमद से मुलाकात की। अकील अपने साथ बेटे आतिफ अकील को भी लाए थे। माह ए रमजान के चलते चाय पान की औपचारिकता तो नहीं हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ये मुलाकात बहुत ही आत्मीय थी।
हौसले और ईमानदार कोशिश ने शायना को बनाया प्रदेश का पहला विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेता
मसूद ने लिया था अकील का पक्ष
इससे पहले कांग्रेस के एक आयोजन के दौरान सीनियर लीडर अकील को पिछली कतार में जगह दिए जाने पर आरिफ मसूद ने पार्टी नेताओं से सार्वजनिक विरोध जताया था। उनके इस व्यवहार पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और मसूद के बीच हॉट टॉक भी हो गई थी।
दोनों एक दूसरे के वोटर
अकील की उत्तर विधानसभा के शाहजहानाबाद क्षेत्र में मसूद निवास करते हैं। जबकि अकील का निवास लक्ष्मी टॉकीज क्षेत्र आरिफ मसूद की विधानसभा क्षेत्र में आता है। पिछले चुनाव के दौरान भी दोनों एक दूसरे के घर वोट याचक बनकर जा चुके हैं।