भोपाल। कोशिशों से पीछे हटने के लिए उसके पास बहुत वजह और वाजिब कारण मौजूद थे…। वह लड़की है, गांवों की रहने वाली है, अल्प संसाधनों वाले परिवार की है, घर से दूर अकेले रहकर पढ़ाई करने में दिक्कतें हैं….। लेकिन नाजिया ने मन में ठाना, कुछ कर दिखाना है, कोशिशें शुरू की और कामयाबी से झोली भर ली। अब वह निमाड़ क्षेत्र की संभवतः इकलौती बेटी हो गई है, जिसने कड़ी मेहनत और पक्की लगन से खुद के नाम के साथ डॉक्टर शब्द जोड़ा है। डॉ. नाजिया खान को एमडी रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री उत्तर प्रदेश की महामहिम आनंदी बेन पटेल ने सौंपते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे को सार्थकता करार दिया है।

मुश्किलें हर काम में होती हैं…

निमाड़ क्षेत्र के छोटे से गांव पलसूद से ताल्लुक रखने वाली डॉ नाजिया हालांकि भोपाल में पढ़ी बढ़ीं हैं, लेकिन अपनी जमीन से हमेशा गहरा और अटूट रिश्ता उन्होंने कायम रखा है। रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल करने के बाद से उनके मन में हमेशा यही बात रही है कि वे अपने पैतृक गांव, पैतृक धरती के लोगों की खिदमत करें। इस कोशिश को आगे बढ़ाने के लिए वह एक वृहद कार्य योजना पर गंभीर भी हैं और इसके लिए तेजी से विचार भी शुरू कर चुकी हैं। डॉ. नाजिया कहती हैं कि आसान कुछ नहीं होता, मुश्किलें हर काम में होती हैं। लेकिन सच्ची लगन और ईमानदार कोशिश सब कुछ आपके कदमों में लाकर रख देती है। अपनी तमाम उपलब्धियों को वे परिवार के सहयोग और उनके मार्गदर्शन को समर्पित करती हैं। वे कहती हैं कि बेटा और बेटी में अंतर और भेदभाव लेकर चलने वाली मानसिकता को ये एक करारा जवाब है, जब पिता डॉ युनुस खान ने अपने दोनों बेटों की बजाए बेटी को डॉक्टर बनाने की ठानी।

मुश्किल दौर से आगे बढ़े पिता

डॉ नाजिया के पिता डॉ युनुस खान ने एक लंबा संघर्षभरा जीवन गुजारा है। मुश्किल हालात में उच्च शिक्षा और फिर पीएचडी डिग्री हासिल कर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी का दर्जा हासिल किया। कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने के बीच भी कई चुनौतियां उनके सामने आती रहीं। वे हर मुश्किल, परेशानी और दिक्कत को, मेरे मौला का दिया हुआ ईनाम, मानकर स्वीकार भी करते रहे और इनका डटकर मुकाबला भी करते रहे।

सत्र समाप्त, नाराजगी बरकरार, 6 दिन पहले ही सिमट गया बजट सत्र

नतीजा यह है कि अब दोनों बेटे सफलता के साथ खड़े हैं। बेटी एमडी रेडियोलॉजिस्ट बनकर समाज की सेवा के लिए तैयार है। डॉ युनुस कहते हैं कि बेशक इज्जत और जिल्लत देने वाला अल्लाह है। वह अपने बंदों की कोशिशों को कभी जाया नहीं जाने देता।