Municipal Commissioner Kishor Kanyal
Municipal Commissioner Kishor Kanyal

Gwalior News: शादी को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। लेकिन हाल ही ग्वालियर के एक नगर निगम के कमिश्नर ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए बेसहरा और असहाय लोगों को वीआईपी होटल में खाना खिलाया और फिर उसके बाद उन्हे गिफ्ट भी दिया। कमिश्नर के इस काम की तारीफ हर जगह की जा रही है।

बड़े लग्जरी होटल में आमंत्रित किया-

दरअसल, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने अपनी बेटी देवांशी के शुभ विवाह है। बीते दिनों से उनके परिवार में मांगलिक आयोजन चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शहर के सौ से ज्यादा बेसहारा लोगों को शहर के सिटी सेंटर स्थित एक बड़े लग्जरी होटल में आमंत्रित किया। उन्होंने स्वर्ग सदन में रहने वाले निराश्रितों को पहले वस्त्र भेंट किये और फिर उन्हें होटल में स्नेह पूर्वक डायनिंग हॉल में अपने हाथ से परोसकर लजीज भोजन कराया।

युवा नीति : युवाओं ने सरकार से माँगा रोजगार, भत्ता सहित इतना कुछ

किशोर कन्याल के परिवार ने उन सभी का पहले स्वागत किया फिर होटल के अंदर उन्हें VIP ट्रीटमेंट के बीच कुर्सियों पर बैठाया। अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा। इस काम में उनका साथ उनकी बेटी देवांशी ने भी दिया। खाना खिलाने के बाद निगमायुक्त किशोर कन्याल ने अपनी पत्नी मधु कन्याल के साथ मिलकर उन्हें गिफ्ट भी दिए।

स्वर्ग सदन आश्रम के संचालक विकास गोस्वामी का कहना है-

गौरतलब है कि इस भोजन कार्यक्रम के दौरान सबसे खूबसूरत तस्वीर यह देखने को भी मिली कि जिस हॉल में स्वर्ग सदन आश्रम से आए सभी बुजुर्ग बेसहारा असहाय लोग खाना खा रहे थे, उसी हॉल में ही अन्य गेस्ट भी उनके साथ भोजन का आनंद ले रहे थे। स्वर्ग सदन आश्रम के संचालक विकास गोस्वामी का कहना है कि एक बड़े अधिकारी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में ऐसे बेसहारा अनाथ लोगों को आमंत्रित कर इतना स्वागत सत्कार और उन्हें उपहार देने के साथ वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ खाना खिलाना मन को सुकून देता है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।