M/s Varun Beverages Limited Carbonated
M/s Varun Beverages Limited Carbonated

Jabalpur News: जबलपुर जिले के उमरिया डुंगगरिया में 210 करोड़ की लागत से मेसर्स वरुण बेवरेजेस लिमिटेड कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और फ्रूट जूस निर्माण की इकाई लगाने जा रही है। इस इकाई से 350 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष आरके जयपुरिया ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें निवेश का प्रस्ताव दिया है।

अब मुस्लिम समुदाय के बीच रामकथा सुनाएंगे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस इकाई को लगाने के लिए पूरी मदद की जाएगी। जयपुरिया ने सामाजिक क्षेत्र में औद्योगिक संस्थान द्वारा सहयोग देने की मंशा से भी अवगत करवाया। सोमवार को मुख्यमंत्री को आईनॉक्स एयर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन और अनिल खमसेरा ने जानकारी दी कि नर्मदापुरम जिले के माखननगर-मुहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन संयंत्र के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को संयंत्र के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।

हेल्पलाइन की शिकायतों का निपटारा नहीं होने महापौर परेशान

भोपाल। भोपाल नगर  निगम के अधिकारी महापौर तक की भी नहीं सुनते हैं। ना ही उनका फोन उठाते हैं, जिससे मेयर मालती राय परेशान हैं। नगर निगम के सीवेज अधिकारी ने भोपाल मेयर मालती राय की फजीहत करा दी। दरअसल, महापौर ने हेल्पलाइन की शिकायतों का निपटारा नहीं होने के चलते सीवेज अधिकारी ब्रजराज सिंगर को फोन लगाया था। लेकिन सीवेज अधिकारी ने उनका ही फोन उठाया। कई बार फोन नहीं उठाने के बाद मेयर ऑफिस पहुंचीं और अधिकारी के सामने फोन नहीं उठाने का दुखड़ा रोया।

मेयर राय ने अधिकारी से कहा कि आप से सबसे बड़ी शिकायत यही है कि आप फोन नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि जब आप मेरा ही फोन नहीं उठा रहे हैं तो आम जनता की क्या शिकायत हल होती होंगी?। जल्द आप शिकायतों का निवारण करें।