मप्र के सीधी में एक पेट्रोल पंप पर भालुओं की चहलकदमी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पंप पर भालुओं को आते देख पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी पंप पर बने कार्यालय के अंदर दुबक गए। हालांकि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में स्थित ओम कार्तिकेय पेट्रोल पंप पर सुबह 4 बजे तीन भालू अचानक ही जंगल से घूमते हुए आ गए।
एक साथ तीन तीन भालुओं को देख पेट्रोल पंप कर्मचारियों के होश उड़ गए। तीनों भालू लगभग 35 मिनट तक पंप के आसपास ही घूमते रहे। आखिर में जब भालू पंप से चले गए तो पंप कर्मचारियों की जान में जान आई।
संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है यह क्षेत्र
बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। इस क्षेत्र के आसपास अक्सर भालू, हिरण और अन्य जंगली जानवर सड़क किनारे घूमते हुए दिख जाते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि जब एक साथ तीन तीन भालू घूमते हुए पेट्रोल पंप तक आ गए हैं। इस क्षेत्र में अक्सर ग्रामीणों और भालुओं के बीच संघर्ष की भी खबरे सामने आती रही हैं। लोगों का कहना है कि लगातार जंगल के दोहन के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है।
पहली बार इतनी दूर तक आ गए भालू
घटना की जानकारी सामने आने के बाद मप्र के कई पर्यावरण प्रेमियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पंप पर घूमने के बाद भालू संभवत: जंगल की ओर लौट गए हैं, लेकिन यह पहली बार है कि जब भालू जंगल से इतना दूर किसी स्थान तक आ गए हैं।