Road accident in mp : होली त्यौहार के बीच प्रदेश में हादसों में 8 लोगों की जान चली गई। तीन लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई, जबकि प्रदेश के उमरिया जिले में तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बुधनी में नदी में दो युवक डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया दूसरे की तलाश जारी है। इसी तरह अनूपपुर में भी दो युवक डूब गए जिसमें से एक शव बाहर निकाल लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है।
रीवा जिले में दो बाइक में सीधी भिड़ंत से जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार रीवा के मनगवां थाना अंतर्गत गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत गोंदरी नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना हुई है। दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक में 5 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।
तीन व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत
गंगेव पुलिस चौकी से प्रात जानकारी अनुसार रॉन्ग साइड से एक बाइक आ रही थी। दोनों बाइक में 5 लोग सवार थे। सभी की उम्र 20 से 40 साल के अंदर बताई जा रही है। तेज रफ्तार होने के कारण सीधे टक्कर हो गई जिससे तीन व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया था। पुलिस के पहुंचर जाम खुलवाया। मृतकों की शिनाख्ती और घायलों की पहचान में पुलिस जुटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंत्री सारंग ने जनऔषधि केंद्र से खरीदी दवाएं, किया डिजिटल पेमेंट
उमरिया में तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत
उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम चिल्हारी में तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बताया जाता है कि नाबालिग सुमित काछी पिता तुलसी उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हारी घर से कुछ दूर तुरकाहाई तालाब में नहाने गया था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की जानकारी पर अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नर्मदा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे
सीहोर जिले के बुधनी में होली त्यौहार मनाने के बाद नर्मदा नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। दोनों में से एक को बचाया लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है। बुधनी के नसरुल्लागंज के नीलकंठ घाट नर्मदा नदी में होली के बाद दो युवक नहाने गए थे। नदी में तेज बहाव में बह गए जिसमें एक को सुरक्षित निकाल लिया गया और दूसरा गहरे पानी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है।
अनूपपुर जिले में तालाब में नहाने गए दो युवक डूबे
अनूपपुर जिले के राम नगर थाना क्षेत्र में होली के पर्व की खुशी उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब होली खेलने के दौरान पोखरनुमा तालाब में नहाने गए दो युवक डूब गए। एक युवक का शव निकाल लिया गया है वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम पिछले कई घंटे से युवक की तलाश कर रही है। पोखरनुमा तालाब में होली खेलने के दौरान युवक सोमादित्य गांगुली व आदित्य सिंह नहाने गए, जहां दोनों पानी में डूब गए।