भोपाल। भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का स्मरण करने के उद्येश्य से मध्यप्रदेश प्रेस क्लब और साधना प्लस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिनी समारोह की शुरुआत आयोजन किया जा ‘तिरंगा स्केटिंग रैली’ से हुई। टीटी नगर स्टेडियम से शुरु हुई इस रैली में नन्हे बच्चों से लेकर किशोर वयस्क के बच्चे शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिये देशभक्ति नारे लगाते बच्चे जब निकले तो सारा वातावरण देशभक्तिमयी हो गया।
टीटी नगर के नानके पेट्रोल पंप चौराहे से इस तिरंगा स्केटिंग रैली’ को विधायक रामेश्वर शर्मा और पूर्व सांसद आलोक संजर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लिंक रोड क्रमांक-2 से होती हुई बोर्ड ऑफिस चौराहे पर संपन्न हुई। जहां महापौर मालती राय और एमपी नगर पार्षद श्वेता त्यागी ने रैली की आगवानी की। रैली में अमर रोलर स्केटिंग और महर्षि संस्था के करीब 150 बच्चे शामिल रहे। इस अवसर पर महापौर मालती राय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हाल ही में हमने गणतंत्र दिवस मनाया है और आज बच्चों ने इस देशभक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
27 फरवरी से शुरू होगा MP का बजट सत्र ! आज मिल सकती है मंजूरी
इस तरह के आयोजन बच्चों में अपने देश और संविधान की रक्षा की भावना मजबूत होती है। उन्होंने मीडिया से जुड़ी संस्थाओं की ओर से इस तरह के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन कनिका शर्मा ने किया था।
‘एक शाम शहीदों के नाम’ आज-
समारोह का मुख्य चरण ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम सोमवार 30 जनवरी शहीद दिवस पर शाम 5 बजे से शौर्य स्मारक में होगा। इसमें सेना, पुलिस और जेल विभाग के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण घायल सैनिक के नाम से विख्यात ले. कर्नल मनोज कुमार सिन्हा होंगे। साथ ही संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा महापौर मालती राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम में सेना के 8, पुलिस के 6 तथा जेल विभाग के एक शहीद परिवार को सम्मानित किया जाएगा।