मालवा। खेत के बिना मुंडेर वाले कुएं में एक ट्रैक्टर के गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई। कुएं का मुंडेर नहीं था और उसके चारो तरफ घास उगी थी। ऐसे में ड्राइवर देख नहीं पाया और रिवर्स लेते समय वो ट्रैक्टर समेत कुएं में चला गया।

घटना आगर मालवा जिले के कानड़ थाना अंतर्गत बिजपड़ी गांव का है। यहां शुक्रवार को एक ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि कार्य के लिए किया जा रहा था। खेत के पास बिना मुंडेर का कुआं था। सबसे बड़ी बात ये है कि मुडेर वाले हिस्से में घास उगी हुई थी जिससे कुआं नहीं दिख रहा था। राजस्थान के रहने वाला ड्राइवर इसे ड्राइव कर रहा था। वो ट्रैक्टर को मोड़ने के लिए रिवर्स गया तो पीछे कुएं में ट्रैक्टर समेत घिर गया। इस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे लोगों लोगों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला। ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया था। उसका शव भी बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।