भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़े जनसेवा मित्रों को बहुमुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंशा ये है कि अधिक जानकारी इंटर्न के हाथ हो और वे ज्यादा ऊर्जा के साथ लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जान सकें और इनके निदान के बेहतर प्रयास कर सकें। प्रदेशभर में जिला स्तर पर दिए गए इस प्रशिक्षण में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीएम फेलोज ने भी सहभागिता दर्ज कराई।

मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ सीएम फेलो ने इंटर्नस को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

दी योजनाओं की जानकारी

प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राजस्व विभाग की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना व मुख्यमंत्री भू आवासीय आदि योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में, पंचायती राज व्यवस्था व ग्राम सभाओं आदि को शामिल किया गया।

CM शिवराज का बड़ा ऐलान : महिलाकर्मियों को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्‌टी

बताई बारीकियां

प्रशिक्षण के दौरान जनसेवा मित्रों को विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करना, हितग्राहियों से सम्वाद के तरीके, सर्वे तथा डाटा संग्रहण, टेक्निकल तथा सॉफ्ट स्किल्स आदि बताए गए।

और सीखा ये भी

सत्र के दौरान जनसेवा मित्रों ने कौशल विकास के साथ सिचुएशन हैंडलिंग की टेक्निक भी सीखी। प्रशिक्षण समाप्ति पर जनसेवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के पर्यावरण संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने अपने जिलों में पौधरोपण भी किया।