भोपाल। सरकारी उड़न खटोले ने शुक्रवार को फिर धोखा दे दिया। विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान को हैदराबाद यात्रा रद्द करना पड़ गई। इससे पहले पिछले माह धार जिले के दौरे के दौरान भी ये विमान मनावर में खराब हो गया था। जिसके कारण सीएम को सड़क मार्ग से धार पहुंचना पड़ा था।

शुक्रवार को सीएम शिवराज के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते सीएम का विमान भोपाल से हैदराबाद के लिए उड़ान नहीं भर पाया और सीएम को हैदराबाद दौरा कैंसिल करना पड़ गया। गौरतलब है कि शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल से हैदराबाद जा रहे थे। वे पत्नी साधना सिंह के साथ स्टेट हैंगर पहुंच गए थे। लेकिन, फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण सीएम को यात्रा रद्द करना पड़ी। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सम्राट विक्रमादित्य उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद जा रहे थे।

पहले हुआ था मनावर में खराब

पिछले माह सीएम धार जिले की यात्रा पर पहुंचे थे। इस दौरान मनावर के कार्यक्रम के बाद उन्हें जिला मुख्यालय धार पहुंचकर रोड शो में हिस्सा लेना था। लेकिन अचानक खराब हुए विमान के कारण उन्हें मनावर से धार तक की यात्रा सड़क मार्ग से करना पड़ी थी।

दुल्हनिया को लेने हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा किसान का बेटा

करोड़ों में हुई थी खरीदी

सीएम शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में नया विमान खरीदने की तैयारी की गई थी। लेकिन इस बीच सरकार बदल के चलते ये डील तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरी की। कांग्रेस सरकार इस नए 65 करोड़ी विमान की डिलीवरी लेने से पहले ही विदा हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौर में ही ये नया विमान सरकारी बेड़े में शामिल हुआ था।