Ujjain News : प्रदेश के उज्जैन जिले में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर हमला हो गया। मामला उज्जैन जिले की घट्टीया तहसील क्षेत्र व थाना घट्टिया अंतर्गत गांव झितरखेड़ी का है, जहां पुलिस प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई थी, इसी दौरान पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों पर कुछ उत्पातियों ने हमला कर दिया। पथराव करते हुए उत्पातियों ने पुलिस व प्रशासन की गाड़ी के कांच फोड़ दिए। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।

तार फेंसिंग हटाने के दौरान हुआ हमला

इस घटना की पुष्टि करते हुए एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि, पुलिस व प्रशासनिक अमला गांव में स्थापित अंबेडकर टीम के आसपास लगी अवैध तार फेंसिंग को हटाने की कार्रवाई कर रहा था। यहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रक्रियानुसार की जा रही थी, इसी दौरान कुछ उत्पातियों ने प्रशासनिक अमले पर पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जबिक कुछ गाडिय़ों के कांच के शीशे भी टूट गए हैं।

पान मसाला व्यवयासी के ठिकानों पर GST छापा, 1 करोड़ 34 लाख की कर चोरी उजागर

उन्होंने बताया कि हमले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में है। हमला करने वाले तत्वों पर प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।