भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती ने शादी नहीं होने से दुखी होकर फांसी लगा ली। हालांकि उसके पिता ने पांच साल पहले स्वयं को आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस बात से भी मृतका दुखी रहती थी। कोलार इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जहांगीराबाद थाने के एएसआई राम भरोसे के अनुसार हीरा यादव पुत्री हेमंत यादव (36) निवासी मकान नंबर 56 तालाब के पास जहांगीराबाद पूर्व में प्रायवेट जॉब करती थी। कोविड के दौरान उसका जॉब छूट गया, तब से ही घर में रहती थी। उसकी मां सिलाई कर परिवार का गुजारा चलाती है। लड़की की दो और बहने हैं, एक की शादी हो चुकी है। एक उसी के साथ घरेलू काम काज करती थी।
उनका भाई भी कोई काम नहीं करता है तथा अविवाहित है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हीरा शादी नहीं होने की बात से दुखी रहती थी। उसके पिता ने भी पांच साल पहले स्वयं को आग लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस बात से भी लड़की डिप्रेशन में रहती थी। कल दोपहर को युवती ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
आमने-सामने : एक जाति को सर्वश्रेष्ठ बताने पर दो आईएएस में Twitter पर छिड़ी जंग
उल्टियां करने के बाद महिला ने संदिग्ध हालातों में दम तोड़ा-
एएसआई जोगिंदर सिंह के अनुसार दानिशकुंज कोलार में रहने वाली नेहा वर्मा पत्नी पवन वर्मा (32) गृहणी थीं। उनके पति निजि अस्पताल में डाक्टर हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि नेहा को गैस की प्राब्लम रहती थी। कल दोपहर को वह वाशरूम गई थी। जहां अचानक तबीयत बिगड़ी और उल्टी करने के बाद में बेहोश हो गई। पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।