Viral Video : सड़क पर जानलेवा स्टंट करते दिखा कपल, वीडियो वायरल

स्टंट करने वाले युवक-युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

stunt on sports bike
stunt on sports bike

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इमलीखेड़ा अंडर ब्रिज के पास सड़क में एक युवक और एक युवती को बिना हेलमेट लगाए स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लेकिन उनको ये नहीं पता कि यह स्टंट उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो छिंदवाड़ा जिले का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो वैलेंटाइन डे का है-

वीडियो में युवक के साथ एक लड़की है। जिसे देखकर लगता है कि दोनों प्रेमी हैं। प्रेमी जोड़ा इमलीखेड़ा अंडरपास पर मोटरसाइकिल पर स्टंट करता नजर आ रहा है। यह वीडियो वैलेंटाइन डे का बताया जा रहा है। स्टंट करते समय युवक ने तो हेलमेट पहना था लेकिन युवती ने हेलमेट भी नहीं पहना था। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग अपने शौक के लिए किस हद तक अपनी जान से खेल जाते हैं।

घटना 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन की बताई जा रही है। जिस दिन कपल अपनी बाइक में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह से बारी-बारी से युवक और युवती तरह-तरह के स्टंट पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं, सबसे व्यस्ततम ट्रैफिक वाली सड़क पर इस तरह के स्टंट कर रहे दोनों युगल यहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।

डीएसपी ने कही जांच की बात-

वहीं ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इन लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्टंट करने वाले युवक-युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

65 की दुल्हन, 75 का दूल्हा , शिवराज के मंत्री ने दिया सुखद जीवन का आशीर्वाद

जरा सी लापरवाही पड़ सकती थी भारी-

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक-युवती दोनों अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं जिसमें अभी जरा सी भी लापरवाही होती तो उनकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल यह मामला पुलिस ने जांच में लिया है।