भोपाल। मुंबई के नालासोपारा इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी क्योंकि वह ज्यादा पैसे खर्च कर रही थी। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जिसे पुलिस ने एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हार्दिक शाह के रूप में हुई है, जिसकी शादी मृतका मेघा शाह (40) से हुई थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को तुलिंज पुलिस को सौंप दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुुंबई के नालासोपारा में रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच की सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने उसे नागदा जंक्शन (उज्जैन) पहुंची ट्रेन के कोच से गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच ने हार्दिक की फोटो सभी रेलवे थानों पर भेजी थी।
कमाई नहीं थी फिर भी खर्च कर रही थी पत्नी
आरपीएफ थाना प्रभारी एके पांडेय ने बताया कि हार्दिक पुत्र राजेश शाह नाला सोपारा मुंबई में किराए के मकान में रहता है। सात माह पहले उसने नर्स से लव मैरिज की थी, हार्दिक बेरोजगार होने के कारण तीन माह से घर बैठा था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होते रहते थे, विवाद के चलते 11 फरवरी को हार्दिक ने गला घोंटकर अपनी पत्नी को मार डाला। हत्या के बाद एक दिन तक वह शव के साथ उसी कमरे में रहा। 13 फरवरी की सुबह वह घर पर ताला लगाकर पश्चिम एक्सप्रेस में बैठ गया। घर में बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
2020 तक के कब्जाधारकों को पट्टा देने की तैयारी, बढ़ेगी लाभ की अवधि
फ्लैट में छत-विक्षत मिला था शव
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के एक फ्लैट में महिला का शव छत-विक्षत अवस्था में मिला था। अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को फोन किया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा बंद था और पुलिस को घर का दरवाजा तोडऩा पड़ा। महिला जमीन पर पड़ी मिली और उसके गले पर गला घोंटने का निशान था। पड़ोसियों के मुताबिक महिला कुछ दिन पहले किराए के मकान में रहने आई थी।