भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला से पर्स छीन कर भाग रहे आरोपी को महिला ने अपनी भाभी के साथ मिलकर दबोच लिया और अन्य लोगों की सहायता से पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा पठानी निवासी मीतू घोष (37) शुक्रवार शाम 7 बजे अवधपुरी में रहने वाली अपनी भाभी सीमा हाजरा के साथ पैदल पैदल बरखेड़ा पठानी आ रही थीं। इसी दौरान महात्मा गांधी चौराहे के पास से दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और सीमा हाजरा के हाथ से पर्स छीनकर अयप्पा मंदिर के पास झाड़ियाें में भाग गए।
अचानक हुई घटना से बोखलाई दोनों ननद भाभी ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे वहां से गुजर रहे पति पत्नी उनकी मदद के लिए खड़े हो गए। बाद में चारों ने मिलकर वहां काफी भीड़ इकट्ठा कर ली और सब लोगाें ने झाड़ियों में लुक्का छिप्पी कर रहे एक लुटेरे को पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पर्स छीनने के तुरंत बाद ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, जिससे दोनों को वहां से भागने का मौका नहीं मिला। इसके बाद करीब 5 मिनट के अंतराल से ही लोगों की भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोविंदपुरा थाने के एएसआई अजीम शेर खान की सूझबूझ से दूसरे लुटेरे काे भी समय रहते हुए पकड़ लिया गया। बाद में पुलिस की मदद से दूसरे लुटेरे के पास से पर्स बरामद कर लिया गया और पुलिस ने दोनों काे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना में दोनों महिलाओं के घुटने में चोट लगी है।
लुटेरों को जमकर पीटा भीड़ ने
घटना के बाद जानकारी देते हुए मीतू घोष ने बताया कि पर्स में 700 रुपए नगद, कुछ जरूरी कागज, मोबाइल फोन और बेटी की दवाएं रखी हुई थीं। मीतू अपनी भाभी के पास ही दवा लेने गई थीं और वहां से दोनों साथ लौट रही थीं। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद पकड़ाई में आए लुटेरों को भीड़ ने जमकर पीटा, जिसके बाद पुलिस दोनों बचाकर थाने ले आई। बाद में मीतू की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
भोपाल के नहीं हैं दोनों लुटेरे
दोनों लुटेरे भोपाल के नहीं हैं। एक की पहचान नरसिंहपुर निवासी लालचंद मेहरा उर्फ लल्ली के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान बाड़ी बरेली, रायसेन निवासी संतोष गौर के रूप में हुई है। दोनों आनंद नगर में किराए का मकान लेकर रहते हैं। दोनों की दोस्ती मजदूरी करने के दौरान हुई थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों दिनभर लूट के इरादे से गोविंदपुरा क्षेत्र में घूमते रहे इसी दौरान देर महात्मा गांधी चौराहे के पास दो महिलाएं पैदल जाती हुई दिखीं। तभी लल्ली ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया।