RP Narona Acadmy bhopal

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 20 एवं 21 दिसंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 20 दिसंबर को सुबह11 बजे से 2 बजे तक सभी सरकारी प्रमुख काॅलेजेस के प्राचार्यों के साथ चर्चा होगी।

कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत योग को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करना, वैकल्पिक विषयों के अध्यापन की व्यवस्था, एनसीसी/एनएसएस एवं शारीरिक शिक्षा के पाठयक्रम, स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों के जिला कार्यालय के विशेषज्ञों के समन्वय से पठन-पाठन एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु व्यवस्था, विद्यार्थियों के लिए ई-मॉड्यूल्स विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना।

अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा उनके जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश के उपरांत विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करना, महाविद्यालयों में प्राध्यापक की उपस्थिति सुनिश्चित करना, आगामी परीक्षा की तैयारी की समीक्षा आदि विषय पर चर्चा होगी।