MP Political News : मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मेहनती और संवेदनशील मुख्यमंत्री बता रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब दिग्विजय सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने वीडी शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आपके ख्यालों में सदैव बना रहूं।
धन्यवाद पंडित जी @vdsharmabjp !! मैं आपके ख़यालों में सदैव बना रहूँ। https://t.co/qYQBtRED8b
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 10, 2023
पत्रकार वार्ता में फिसली जुबान
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा बीते दिनों एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर गए थे। यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उनकी जुबान लड़खड़ा गई। वे बोल पड़े, ‘हम मध्य प्रदेश में संवेदनशील और मेहनती मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के इतना बोलते ही नजदीक बैठे भाजपा के पदाधिकारी भी हंसने लगे। हालांकि, शर्मा ने अपनी गलती को तुरंत सुधारा और कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। आप चिंता मत कीजिए।
विंध्य क्षेत्र के दौरे पर दिग्विजय, सतना पहुंचते ही उठाया रोप-वे किराया बढ़ोत्तरी का मुद्दा
“धन्यवाद पंडित जी (वीडी शर्मा) मैं आपके ख़यालों में सदैव बना रहूँ…
शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्वयं दिग्विजय सिंह ने भी इस पर चुटकी लेते हुए लिखा कि, “धन्यवाद पंडित जी (वीडी शर्मा) मैं आपके ख़यालों में सदैव बना रहूँ।” वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया ने कहा, ‘वीडी शर्मा जी बहुत धन्यवाद आपका जो सच्चाई जुबां पर आई। दिग्विजय सिंह जब मुख्यमंत्री थे तब हकीकत में वे 24 घंटे जनसेवा करते थे।’