युवा समागम
युवा समागम

भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज दो बड़े आयोजनों में प्रदेश के 27 हजार युवाओं से संवाद करने जा रहे हैं। पहला संवाद का कार्यक्रम दोपहर एक बजे से राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में शुरू हो रहा है। यहां जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेशभर के छात्रों को कराए गए डीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के उत्तीर्ण 22 हजार छात्रों का सम्मेलन ‘युवा समागम’ का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री उक्त 22 हजार छात्रों से संवाद करेंगे, प्रदेश के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने, योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं दूसरा आयोजन शाम 4 बजे से नेहरू नगर पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। यहां ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के पांच हजार युवाओं का समागम है। यह इंटर्नशिप प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहलाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से लिए जाएंगे लाड़ली बहना योजना के आवेदन

युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से युवा चिन्हित किए गए है। मुख्यमंत्री शिवराज भविष्य को लेकर संवाद करेंगे। सरकार का उद्देश्य युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव देना है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किये गए बच्चों का युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयन किया गया है।

हर विकासखंड से 15 युवा चयनित-

चयनित युवाओं को मप्र सरकार की तरफ से 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। प्रत्येक विकास खंड से 15 युवाओं को चयनित किया गया है। करीब पांच चार हजार युवाओं को चयनित किया गया है। जन सेवा मित्र के रूप में चयनित आवेदक प्रदेश सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिला स्तर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद युवा चयनित किए गए हैं।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।