शाम होते ही बच्चों को कुछ टेस्टी खाने का मन करता है लेकिन उनके लिए रोज क्या नया बनाया जाए ये समझ में नहीं आता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी रेसिपी जिसे आपके बच्चे खूब पसंद करेंगे। बच्चों को पिज्जा खाना सबसे ज्यादा पसंद होता है तो इसी को देखते हुए हम लाए हैं ब्रेड पिज्‍ज़ा बनाने की रेसिपी। जो आपके घर में सभी को अच्छा लगेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि

सामग्री-

ब्रेड स्लाइस
हरी शिमला मिर्च
पीली और लाल शिमला मिर्च
उबले कॉर्न
पिज्जा सॉस
ओरेगेनो
चिल्‍ली फ्लेक्‍स
टमाटर
क्यूब्स पनीर
चीज़ या चीज स्लाइस
कटा हुआ प्याज

विधि-

ब्रेड पिज्जा बनाने कि लिए सबसे पहले सारी सब्जियों को काटकर अच्‍छी तरह से भूनें और ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस फैला लें। फिर ब्रेड स्लाइस पर चीज़ क्यूब्स को कद्दूकस कर लें। उसके बाद आप इसको गर्म तवे पर डालकर चीज़ पिघलने तक पकाएं। फिर इसको प्लेट में निकालकर रख लें। उसके बाद इसके ऊपर ऑरेगेनो और चिली फ्लेक्स से गार्निश करके सर्व करें।