ज्यादातर लोग अपने मूड को फ्रेश करने के लिए कॉफी या चाय पीया करते हैं। जिसमें से ऐसे भी लोग होते हैं जो हॉट कॉफी से ज्यादा कोल्ड कॉफी पीना पसंद करते हैं। जिसके लिए वो कैफे पर जाके पैसे खर्च करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब इसकी जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कोल्ड कॉफी बनाने की ऐसी रेसिपी जिससे आप कैफे के कॉफी का स्वाद भूल जाएंगे। साथ ही इसे पीने से आपका मूड तुरंत फ्रेश होगा। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-
सामग्री:
एस्प्रेसो शॉट्स
क्रशड बर्फ
दूध
स्वादानुसार चीनी
कंडेन्स्ड मिल्क
विधि:
कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर में एस्प्रेसो , कंडेन्स्ड मिल्क, क्रशड बर्फ और दो कप दूध डाल लें और इन सबको कुछ देर के लिए मिक्सर में ब्लेंड कर लें। फिर इसमें चीनी डाल लें और मिक्स करें। उसके बाद 2-3 मिनट मिक्स करने के बाद कोल्ड कॉफी को ग्लास में डाल कर सर्व करें