सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए जरूरी है कि खानपान में कुछ बदलाव किए जाए। जैसे रोजाना के खाने में कुछ ऐसा शामिल किया जाए जो शरीर को अंदर से गर्म रखे और आपको बीमार होने से बचाए। वैसे आपने ध्यान दिया होगा कि घरों में मम्मी लोग अक्सर गोंद के लड्डू बनाया करती थीं। ठंड की शुरुआत के साथ ही गोंद के लड्डुओं (Gond Laddu) की याद आ जाती है। गोंद के लड्डू खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं शरीर को उतनी ही ऊर्जा से भी भरपूर कर देते हैं। ठंड के मौसम में इन लड्डुओं को खाया जाता है क्योंकि इस मौसम में हमारी पाचन शक्ति मजबूत रहती है और हम इन लड्डुओं (Laddu) को आसानी से डाइजेस्ट कर पाते हैं। आप भी अगर मीठा खाने का शौक रखते हैं तो ठंड के मौसम में गोंद के लड्डू आपके स्वाद को दोगुना कर देंगे। इन लड्डुओं को ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की मदद से तैयार किया जाता है और उन्हें घर में आसानी से बनाया जा सकता है।

आपने अब तक अगर घर में गोंद के लड्डुओं की रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हम आपको इसे बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर आप घर में ही गोंद के लड्डू आसानी से बना सकते हैं.

गोंद के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
तीन टेबलस्पून खाने वाला गम (गोंद)
साढे चार टेबलस्पून घी
एक कप गेहूं का आटा
आधा कप चीनी पाउडर
आधा चम्मच इलायची पाउडर
डीप फ्राई करने के लिए देसी घी

गोंद के लड्डू बनाने की विधि

किसी चौड़े बर्तन में तीन चम्मच और आधा चम्मच और देसी घी गर्म करें। फिर इसमे आटा डालकर भूनें। ध्यान रहे कि भूनते समय आंच बिल्कुल धीमी हो। जिससे कि आटा जले नहीं। एक बार जब आटा सुनहरा हो जाए तो गैस बंद कर इसे किनारे हटाकर रख दें।  फिर गोंद को निकाल लें और कुछ देर ठंडा होने दें। थोड़ा ठंडा होने के बाद गोंद को कूट लें या फिर मिक्सी में दरदरा पीस लें। अब कड़ाही में घी को दोबारा गर्म करें और उसमें आटा डालकर मीडियम आंच पर सेकें। सिकाई के दौरान आटा जले न इसके लिए उसे लगातार चलाते रहें। आटे का रंग जब हल्का भूरा होने लगे तो उसमें गोंद, काजू, तरबूज के बीज, पिस्ता और बादाम डाल दें और अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें (आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स को फ्राई करने के बाद इस मिश्रण में मिला सकते हैं)। अब इस मिश्रण को कड़ाही से निकालें और ठंडा होने के लिए रख दें। अब आटा और गोंद के इस मिश्रण में पिसी चीनी को मिला दें।

अब एक बार फिर मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और इस मिश्रण के लड्डू बांधना शुरू करें. एक-एक कर सारे मिश्रण के लड्डू बना लें। इस तरह आपके टेस्टी और हेल्दी गोंद के लड्डू तैयार हो चुके हैं. ठंड के मौसम में रोजाना एक लड्डू खाकर आप अपने शरीर की ताकत को बढ़ा सकते हैं।