सर्दियों के मौसम में चाय के शौकीनों के अलावा कॉफी पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। ऐसे में आप बाजार में मिलने वाली महंगी हॉट चॉकलेट कॉफी को घर में ही बनाना चाहते हैं। कॉफी पीने से लोग फ्रेश फील करते हैं। यही नहीं ऑफिस में काम करते-करते लोग कई सारी कॉफी पी जाते हैं। वहीं ऐसे कई लोग हैं जिन्हे कॉफी बनाने का सही तरीका नहीं मालूम होता है। तो इसलिए हम आपके लिए लाए हैं हॉट कॉफी की रेसिपी जो कम समय में बनने के साथ, स्वाद में भी लाजवाब होगा।
सामग्रीः
कॉफी पाउडर
चीनी
1-2 कप दूध
चॉकलेट पाउडर
विधिः
हॉट कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर, 3 चम्मच चीनी और जरूरत के अनुसार गरम पानी लेकर अच्छे से फेट लें। फिर जबतक अच्छे से पेस्ट ना बन जाए इसे फेंटते रहना होगा। उसके बाद कम आंच पर दूध को उबाल लें, जब दूध उबल जाये तो इसे कप में डाल लें। फिर उसमें बना हुआ पेस्ट भी डाल लें। उसके बाद इसे मिक्स कर लें और ऊपर से चॉकलेट पाउडर डाल दें। तैयार है आपकी हॉट कॉफी