कोई भी हो अगर वो डिनर या लंच के लिए बाहर जाते हैं तो वर्जिन मोजितो ड्रिंक जरूर ही ऑर्डर करते होंगे। वहीं ऐसा की बार होता है कि घर पर होने के बावजूद भी आपको वर्जिन मोजितो पीने की इच्छा करने लगती है। इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए लेकर आए हैं वर्जिन मोजितो की रेसिपी जिसे आप घर पर ही बनाकर उसका लुफ्त उठा सकते हो। तो आइए जानते है इसे बनाने के तरीका

सामग्री

नींबू 3
पुदीना पत्ते 10-12
बर्फ
सोडा
चीनी स्वादानुसार
नींबू का रस

विधि-

वर्जिन मोजितो बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को छोटा-छोटा काट लें। फिर एक जग में नींबू के टुकड़े, चीनी और पुदीने के पत्ते डालकर अच्छी तरह से कूट लें। उसके बाद गिलास में नींबू,चीनी पुदीने के पत्ते का मिक्चर डाल लें। उसके ऊपर नींबू का रस, सोडा और बर्फ के टुकड़े डालें। गिलास पर एक नींबू का टुकड़ा लगा कर सजाइए आपका वर्जिन मोजितो तैयार है।