सेंचुरियन। 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका अंतिम 11 में चयन लगभग पक्का है। ये खिलाड़ी हैं कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत। वहीं छठा बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे या श्रेयस अय्यर में से कौन होगा। इसको लेकर टीम प्रबंधन कशमकश में है।
💬 💬 We’ve had a great week of preparation.
Vice-captain @klrahul11 takes us through how #TeamIndia is getting into the groove for the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/qGB8YcZZ57
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021
उपकप्तान लोकेश राहुल ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में संकत दिए कि भारत पांच गेंदबाजों के साथ पिच पर उतर सकता है। ऐसी स्थिति में श्रेयस अय्यर, अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी में से एक को ही मौका मिल सकता है।
राहुल ने कहा कि प्रत्येक टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट झटकना चाहती है। हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, प्रत्येक में मदद मिली है। इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि चौथा तेज गेंदबाज खेलेगा। शार्दुल ठाकुर अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल से सीनियर गेंदबाज ईशांत शर्मा से आगे हो जाते हैं। केएल राहुल ने स्वीकार किया कि पांचवें नंबर के लिए अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच फैसला करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि अजिंक्य के बारे में बात करूं तो वह टेस्ट टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। राहुल ने कहा कि श्रेयस ने निश्चित रूप से अपने मौके का फायदा उठाया और कानपुर में एक अर्द्धशतक के साथ एक शानदार शतक जड़ा और वह काफी रोमांचित हैं। हनुमा ने भी हमारे लिए ऐसा ही किया है, इसलिए यह मुश्किल फैसला होगा।