सेंचुरियन। टर्बनेटर और भज्जी के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की विधिवत घोषणा कर दी। हालांकि उन्होंने करीब पौने छह साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था, लेकिन आईपीएल की टीमों से जुड़े हुए थे। हरभजन सिंह के रिटायरमेंट लेने पर क्रिकेट में उनके योगदान को सभी याद कर रहे हैं। हरभजन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 3 मार्च को ढाका में यूएई के खिलाफ टी-20 मैच खेला था।
A legend and one of the finest to have ever played the game! 🙌#TeamIndia congratulate @harbhajan_singh on a glorious career 👏👏@imVkohli | @cheteshwar1 pic.twitter.com/iefNrA4r2M
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021
वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित टीम के सभी साथियों ने उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। द्रविड़ ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि भज्जी आपके साथ खेला। आपने टीम के लिए काफी योगदान दिया। वहीं वराट कोहली ने भी हरभजन सिंह को शुभकामनाएं दीं औरप उनके साथ खेले हुए यादगार मैचों को याद किया। इसके साथ ही रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर सहित अन्य महान खिलाड़ियों ने भज्जी को शुभकामनाएं दीं। वहीं बीसीसीआई ने हरभज सिंह का भारतीय क्रिकेट के लिए अमूल्य योगदान देने के लिए शुक्रिया अदा किया है। हरभजन सिंह क्रिकेट के सभी प्रारूपों अंतरराष्ट्रीय, प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और आईपीएल में 1167 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 2119 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 11470 रन बनाए हैं। भज्जी ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। वहीं 400 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज हैं।
As Harbhajan Singh bids adieu to all forms of cricket, we wish him the very best. 🇮🇳🔝
Good luck for the future, @harbhajan_singh! 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/ynF9Wq1pbK
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021